logo

जल, जंगल और जमीन बीजेपी के व्यापारी साथियों ने लूटे और अब माटी बचाने की बात कर रहे- चाईबासा में बोले हेमंत सोरेन  

HS00700.jpg

चाईबासा 
अपने चुनावी सभा के दौरान चाईबासा में हेमंत सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला किया। हेमंत ने कहा देश के गृह मंत्री को ऑपरेटिव बैंक के भी मंत्री हैं। इनलोगों से सहारा के साथ धोखाधड़ी किया है। 11-12 से मंत्री हैं, पूछिए उनसे क्या किया। परत दर परत हम खोलेंगे। हेमंत चाईबासा से जेएमएम प्रत्याशी दीपक बिरुआ के पक्ष में चुनावी सभा में कहा कि यहां के जल, जंगल और जमीन को भाजपा के व्यापारी साथियों ने लूटा और अब माटी बचाने की बात कर रहें हैं।

 

लोगों ने कहा माफ हुआ बिजली बिल
विगत पांच वर्ष में भाजपा द्वारा किए गए षडयंत्र का हवाला देते हुए सोरेन ने कहा भाजपा के षडयंत्र के बीच कार्य करके दिखाया है। पहले बिलजी बिल जमा करने के लिए लोगों को कर्ज लेना पड़ता था, महिलाओं को जेवरात गिरवी रखनी पड़ती थी। आपकी सरकार ने आपके सर से ये बोझ उतार दिया। आप सभी का बकाया बिल माफ हो गया। इसपर लोगों ने भी कहा हां माफ हुआ बकाया बिजली बिल।

एक लाख हर परिवार तक जाएगा
महिलाओं की ओर मुखातिब हेमंत ने कहा मंईयां सम्मान के लिए पहली बार कोई सरकार आगे आई है। सभी माता बहनों के खाते में तीन किस्त भेजी जा चुकी है। दिसंबर से ₹2500 सभी को प्राप्त होगा। अगले पांच साल में हर परिवार तक 1 लाख रुपए हम पहुंचाएंगे। झारखंडियों को इतना मजबूत करेंगे कि उन्हें कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly